छह अक्तूबर को बांग्लादेश के साथ होना था मैच
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
बीसीसीआई ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को झटका दिया है। धर्मशाला स्टेडियम से एक मैच की मेजबानी छिन गई है। बीसीसीआई को टीम इंडिया के तीन मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ा है। ग्वालियर को 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली है। इस स्टेडियम का नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 13 अगस्त, 2024 को टीम इंडिया (सीनियर मेन्स) के आगामी घरेलू सत्र 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल की घोषणा की।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच, जो शुरू में छह अक्तूबर, 2024 को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना था, अब ग्वालियर में आयोजित होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम में किए जा रहे अपग्रेड और नवीनीकरण कार्य के कारण इस मैच को शिफ्ट किया गया है। हालांकि, मैच अभी भी छह अक्तूबर को ही खेला जाएगा।