आवाज़ जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
बुधवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज भारत सरकार के युवा मामले एवम खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन के एनएसएस तिंरगा रैली का आयोजन किया। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय भारती एवम सीमा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के युवा मामले एवम खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिंरगा अभियान चलाया जा रहा हैं और इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज तिंरगा रैली का आयोजन किया। इस रैली में इकाई लगभग 100 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से स्वयंसेवियों ने लोगों को स्वंत्रता के महत्त्व तथा भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे मे जागरूक किया। विद्यालय प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम अधिकारी ने लोगों से केन्द्र सरकार के इस विशेष अभियान को सफल बनाने की अपील भी की।