इस मानसून में अभी तक हो चुका है 40 करोड़ से अधिक का नुकसान
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हमीरपुर जिला में दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश से लगभग 10.15 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जल शक्ति विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जबकि लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते निजी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है और आपदा प्रबंधन की तरफ से राहत व प्रशासन की तरफ से मिलने वाली फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 48 घंटों के दौरान जिला में एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के दौरान दो दिनों तक हुई भारी बारिश में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न सड़कों और डंगों को लगभग 2.53 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। इस दौरान जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा क्षति हुई है। विभाग की विभिन्न पेयजल योजनाओं को लगभग 7.56 करोड़ की क्षति पहुंची है। बिजली बोर्ड की लाइनों का भी लगभग साढे पांच लाख का नुकसान हुआ है। डीसी ने बताया कि इस मानसून सीजन में अभी तक सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति के नुकसान का आंकड़ा 40.14 करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने राजस्व विभाग और अन्य विभागों के सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करें।