आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
उमंग फाउंडेशन का इस बरसात का दूसरा पौधरोपण कार्यक्रम 14 अगस्त को वेलकम होटल शिमला (बाय आई टी सी ) व युवक मंडल जोटलू – भाटला के साथ मिलकर वीरवार को बलदेयां के साथ लगते जोटलू गांव में देवदार के 100 पौधे लगा कर मनाया जायेगा । उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला के साथ लगते जंगलों में पौधरोपण करके पर्यावरण में सहयोग करती है ।
उमंग के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष पौधे लगाने के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर पौधरोपण के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी करती है तथा लगाए गए पौधे की देखभाल भी करती है । पौधरोपण से जहां ग्लोबल वार्मिंग , भूमि कटाव व जल संरक्षण में लाभ होता है वहीं प्रदेश की सुंदरता भी बढ़ती है ।
इस वर्ष गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बहुत हुई है तथा वन संपदा को बहुत नुकसान पहुंचा है । इसलिए वन संपदा को हुए नुकसान की भरपाई भी पौधे लगा कर ही की जा सकती है ।