अवजजजनदेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल का शानदार आगाज़ किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। हालांकि, रोहित शर्मा की अगवाई वाली वनडे टीम को झटका लगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा दी। एक मैच टाई रहा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का कहना है कि गंभीर जल्द ही खिलाडिय़ों से उनके बेस्ट निकलवाने में कामयाब होंगे। उथप्पा न कहा, गंभीर बड़े अवसरों की तलाश में रहेंगे और उन्हें भुनाने का प्रयास करेंगे।
मैं उनके द्वारा बतौर लीडर ऐसा वातावरण निर्मित करने की क्षमता की गारंटी दे सकता हूं, जो लोगों को आगे बढऩे में मदद करेगा। वह इस तरह के लीडर हैं। एक बेहतरीन कप्तान होने के अलावा वह एक शानदार रणनीतिकार और असाधारण लीडर भी हैं। उथप्पा ने कहा कि गंभीर हमेशा अपने खिलाडिय़ों का सपोर्ट करने वाले शख्स रहे हैं।