आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पेरिस ओलंपिक हाकी के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला नीदरलैंड से होगा। भारत अपना कांस्य पदक मैच स्पेन के साथ खलेगा।
आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। अंत में जर्मनी की टीम मैच जितने में सफल रहीं। हालांकि पहले हाफ में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को 1-0 की लीड दिला थी। हाफ टाइम तक जर्मनी की टीम 2-1 से आगे थे। दूसरी हाफ में भारत ने गोल करके स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया, पर जर्मनी ने फिर गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया। जो कि निर्धारित समय तक बरकरार रहा।