रिडिजाइन होगा कांगड़ा का रेल नेटवर्क, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं: इंदू गोस्वामी

Date:

आवाज जनादेश

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कांगड़ा जिला के बैजनाथ-पपरोला, पालमपुर रेलवे स्टेशनों पर अति आधुनिक सुविधाएं विकसित करने के लिए चालू बजट में पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा की रेल मंत्री ने उन्हें बताया की इन स्टेशनों को नवीनतम विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस कर रेल यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई, मल्टी डिज़ाइन फर्नीचर, दिव्यांगों की सुविधाओं, एप्रोच रोड को चौड़ा करना, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, इंटर कनेक्टिविटी, सुरक्षा, एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल, एक्सेलेटर, पेयजल सहित अनेक नई सुविधाएं विकसित करने के लिए इस साल के रेल बजट में पर्याप्त धनराशि प्रदान की गई है और अगर जरूरत पड़े तो अतिरिकत धनराशि का प्रावधान भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया की रेल मंत्री ने इन रेल स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशनों के रूप में विकसित करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य करने का आदेश दिया है, ताकि इस पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके तथा स्थानीय लोगों को सुविधा के साथ ही हाई एंड पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने बताया की नए रेल बजट में कांगड़ा जिला के रेल नेटवर्क को रिडिजाइन किया जाएगा, ताकि पूरे क्षेत्र में नियमित और विश्वसनीय रेल ढांचा विकसित किया जा सके, जिससे ज्यादा संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक रेल नेटवर्क के माध्यम से कांगड़ा घाटी का दौरा कर सकें और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाकर समृद्धि के युग का सूत्रपात किया जा सके। उन्होंने कहा की इन स्टेशनों की सुविधाओं के विस्तार की संभावनाओं के लिए रेलवे एक ब्लू प्रिंट तैयार कर चुका है और अब बजट प्रावधान होने पर इस ड्राफ्ट पर कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामीजी ने कहा है कि राज्य में रेल सुविधाओं के विकास से कांगड़ा जिला के शक्तीपीठों, पर्यटन स्थलों, प्राचीन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के आवागमन को आसान किया जा सकेगा, जिससे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की बजह से क्षेत्र आने से परहेज करने वाले वरिष्ठ नागरिक, धनाढ्य पर्यटक सहजता से राज्य का दौरा कर सकेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजग़ार के अवसर बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...