हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध 54 निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के शेड्यूल के जारी होने को लेकर करीब 11 हजार अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ सकता है।
आवाज़ जनादेश
बीस जून को शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए विवि की ओर से करवाई गई प्रवेश परीक्षा के 8 जुलाई को घोषित किए गए परिणाम के बावजूद अभी तक विवि काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं कर पाया है।
इस कारण प्रवेश की प्रक्रिया बीच में अटकी हुई है। काउंसलिंग शेड्यूल के जारी न होने के दो कारण बताए जा रहे हैं। एचपीयू से संबद्ध चार निजी बीएड कॉलेजों की विवि से संबद्धता रिन्यू न होने के कारण नया बैच बैठाने पर रोक भी लगी बताई जा रही है।
एचपीयू इन कॉलेजों को संबद्धता न्यायालय से पूर्व में जारी आदेशों के कारण रिन्यू नहीं करने से पहले कानूनी पहलुओं को भी देख रहा है। दूसरी ओर सरकार की ओर से बीएड कोर्स की निजी कॉलेजों के लिए जारी किए गए नए फीस स्ट्रक्चर में मैनेजमेंट कोटा की फीस की अधिकतम सीमा तय न होने पर विवि ने शिक्षा विभाग से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने को लेकर पत्र भी भेजा है। इन दो कारणों से विवि बीएड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं कर पा रहा है। विवि की एकेडमिक ब्रांच और विवि की बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी इन दोनों विषयों पर गंभीरता से विचार और इसमें पेश आ रही और भविष्य में पेश आने वाली अड़चनों को लेकर कानूनी राय सहित नियमों को स्टडी कर रही है।
विवि के अधिष्ठाता अध्ययन और प्रवेश और काउंसलिंग की सेंट्रल कमेटी की बैठक बुलाए जाने की तैयारी है। इसमें ही तय हो पाएगा कि किस तरह से विवि प्रशासन इस उलझन को दूर कर प्रवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करेगी। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि बीए की काउंसलिंग की तैयारी पूरी की गई है, इसे शुरू करने में जो परेशानी पेश आ रही है। जल्द काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इससे जुड़े हर पहलू पर कमेटी और विवि प्रशासन विचार कर ही आगे बढ़ेगा।
क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में पीजी की 30 जुलाई से होगी काउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगी। जिन विद्यार्थियों ने पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उन्हें तय की गई विषयवार काउंसलिंग के लिए सुबह 10:00 बजे मूल दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय केंद्र मोहली खनियारा में समस्त शैक्षणिक और अन्य आवश्यक श्रेणी के दस्तावेजों प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति दर्ज करनी होगी। काउंसलिंग के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 30 जुलाई को एमसीए, पीजीडीसीए, संस्कृत और भू-गर्भ विज्ञान कोर्स में प्रवेश को काउंसलिंग होगी। 31 जुलाई को अर्थशास्त्र और एमकॉम, एक अगस्त को एलएलबी और राजनीति विज्ञान की, 2 अगस्त को एमए इतिहास और एमए गणित, 5 अगस्त को एमए इंग्लिश और हिंदी, 6 और 7 अगस्त को एमबीए कोर्स के लिए काउंसलिंग होगी।