एजेंसियां— वाशिंगटन
अमरीकी सीक्रेट सर्विस ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी सार्वजनिक बैठकों या किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोहों से परहेज करने की सलाह दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सलाह क्यों दी गई। जैसे ही यह खबर सामने आई, अमरीकी राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या ट्रंप पर दोबारा हमले का खतरा है? वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीके्रट सर्विस ने ट्रंप को किसी भी बड़ी सार्वजनिक सभा में शामिल न होने की सलाह दी है।
सीक्रेट सर्विस ने यह भी कहा कि यह सलाह सुरक्षा कारणों से दी गई है। हालांकि, ट्रंप की सुरक्षा कंपनी ने यह भी कहा कि बंद कमरों की बैठक पर कोई आपत्ति नहीं है। गौरतलब है कि किम्बर्ली सिएटल ने 17 जुलाई को सीके्रट सर्विस के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एक बयान में कहा कि 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में बैठक में ट्रंप पर हुए हमले के लिए उनका कार्यालय जिम्मेदार था।