आवाज जनादेश
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई थी, लेकिन अब यह तारीख बढक़र 28 जुलाई हो गयी है। आईबीपीएस ने 2024- 25 वर्ष के लिए 6,128 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आईबीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 अगस्त में होगी और मुख्य परीक्षा अक्तूबर महीने में होगी।
योग्यता : 1 जुलाई, 2024 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी। उम्मीदवार की जन्म तारीख दो जुलाई 1996 से लेकर 1 जुलाई 2004 के बीच होनी चाहिए। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख पहली जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक है। एप्लिकेशन फीस भरने की तारीख 28 जुलाई तक है। प्री- एग्जामिनेशन ट्रेनिंग 12 से 18 अगस्त तक होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर अगस्त में आएगा। प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में होगी। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट सितंबर, 2024 में आएगा। मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर सितंबर या अक्तूबर में आएगा। मुख्य परीक्षा अक्तूबर में होगी। प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल, 2025 में होगी। फॉर्म की फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए है, आरक्षित वर्गों के लिए फीस 175 रुपए है।