ऊना। जिले के कॉलेजों में दाखिले होने के बाद मंगलवार से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। मगर राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में विद्यार्थियों की कक्षाओं के लिए पर्याप्त कमरे ही नहीं है। इसका कारण, कॉलेज के फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय के क्लासरूम और लाइब्रेरी सहित सात कमरों में ईवीएम बंद होना है। पर्याप्त कमरे न होने से कॉलेज प्रबंधन में भी कक्षाएं चलाने को लेकर असमंजस की स्थिति है।
आवाज जनादेश
ऊना कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां गगरेट विधानसभा क्षेत्र की 91 और बंगाणा की 209 ईवीएम मशीनों के साथ ही लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल हुई 516 ईवीएम को तीन भवनों के सात कमरों में रखा गया है। ऐसे में इस सत्र की नियमित पढ़ाई शुरू होने से पहले ही कॉलेज प्रबंधन कक्षाएं चलाने के लिए चिंतित हो गया है।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत तमाम तरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिन तक ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने की समयावधि पूरी हो गई है। मगर अभी तक कॉलेज के कमरे खाली नहीं हो सके हैं। छात्र संगठन भी क्लासरूम से ईवीएम को उठाने की मांग करने लगे हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
45 दिन स्ट्रांग रूम में रखी जातीं है ईवीएम
जिला निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुनाव सुमन कपूर का कहना है कि नियमों के तहत स्ट्रांग रूम में ईवीएम को 45 दिन तक रखने की समय अवधि पूरी हो गई है। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद ही इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तब तक चिह्नित भवन में ही ईवीएम रहेंगी। चुनाव के बाद डाटा को सुरक्षित रखने के लिए 45 दिन तक ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जाता है। जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे, ईवीएम को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
छात्र हित में जल्द हटाई जाएं ईवीएम : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि ऊना महाविद्यालय में रखी गईं ईवीएम को जल्द से जल्द वहां से हटाया जाए। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के बाद अब कक्षाएं लगने शुरू हो गई हैं। क्लासरूम में ईवीएम बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। ऐसे में छात्रहित को देखते हुए जल्द से जल्द महाविद्यालय परिसर से ईवीएम को हटाया जाए।
प्रशासन को स्थिति से करवाया अवगत : प्राचार्य
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा का कहना है कि कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मंगलवार से कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। महाविद्यालय परिसर के लाइब्रेरी, फिजिक्स, केमिस्ट्री के क्लासरूम सहित अन्य बिल्डिंग के कमरों में ईवीएम रखी गई हैं। अब कक्षाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिएं। कॉलेज की वर्तमान स्थिति से जिला प्रशासन अवगत करवा दिया है। जैसे निर्देश होंगे रूम खाली होने के बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू से शुरू करवा दी जाएगी।