मुख्य मंत्री ने कहा जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार नहीं कर सकती पुलिस मामले की होगी जांच
आवाज़ जनादेश/ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ ओल्ड बस स्टैंड के समीप पुलिस सब इंस्पेक्टर पवन बनयाल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला सदन तक पहुंचा। हालांकि सदन की कार्यवाही से पहले ही पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर बनियाल को सस्पेंड कर लाइनहाजिर कर दिया है। औऱ विभाग ने उसके खिलाफ जांच बैठा दी है ।
नेता प्रतिपक्ष मुकेशग्निहोत्री द्वारा सदन में उठाए मामले पर सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि किसी भी व्यक्ति को जनप्रतिनिधियों से दूर व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी । कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने जिसकी लिखित शिकायत एसपी को कर दी थी जिस पर कार्यवाही भी की गई है । विधायक स्वयं गाड़ी चला रहे थे,पुराने बसस्टेंड में जाम लगा था विधायक अनिरुद्ध सिंह भी इस जाम में फंसे हुए थे। इस दौरान यह वारदात हुई।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधायक के विशेषाधिकार हनन का मामला है। विधायक अनिरुद्ध सिंह ने 25 फरवरी को उन्हें 7 बजे सूचना दी थी । मैंने यह प्रस्ताव प्रधान सचिव होम और विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के हवाले किया गया है। मामले पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।