आवाज़ जनादेश/शिमला
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विनाशक युद्ध पर चिंता जाहिर करते है विश्व के लिए अच्छा नही है उन्होंने कहा कि हिमाचल के सूचना अनुसार अभी तक
130 नागरिक हिमाचल यूक्रेन में फंसे होने का अनुमान है संख्या बढ़ भी सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सभी नागरिको की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है सरकार नागरिको को स्वदेश लाने की हर संभव प्रयास करेगी ।
सदन में उन्होंने का की
मुख्यसचिव का विदेश सचिव से बात की है ।जानकरी के अनुसार की
पोलैंड,हंगरी, रोम्मानीया आदि बॉडर से 450 के करीब नागरिको को दो बिशेष विमान से दिल्ली और मुंबई लाए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय से RTPC टेस्ट के बाद
HRTC और पर्यटन की बसों से 32 लोगो को मुफ्त हिमाचल लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हिमाचलियों को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है ।
यूक्रेन से 32 हिमाचली पहुँचेगे आज भारत सदन में बोले मुख्यमंत्री
Date: