हमीरपुर। स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला विधानसभा सत्र में अपनी बात रखने के लिए निकले स्वर्ण समाज की गाडिय़ों को शुक्रवार अलसुबह पक्का भरो में रोक लिया गया।
स्वर्ण समाज की सैकड़ों गाडिय़ां विधानसभा सत्र के लिए कूच कर रही थी। यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए पक्का भरो से स्वर्ण समाज की गाडिय़ों को बाया सुजानपुर रूट पर डायवर्ट करने का प्रयास शुरू हुआ।
गाडिय़ों का बड़ा काफिला एनएच मार्ग से गुजरने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता था ऐसे में पुलिस ने पक्का भरो से ही इन्हें डाइवर्ट करने का फैसला लिया। इसके लिए पुलिस का दल पक्का भरो के पास तैनात हो गया लेकिन स्वर्ण समाज सुजानपुर रूट से जाने को तैयार नहीं था।
इसी बीच एनएच मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फस गए। सुबह करीब 3:30 बजे लगा जाम 5:30 बजे के बाद जाकर खुला है। इस दौरान कई एचआरटीसी की बसें तथा सुबह सप्लाई के लिए निकलने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे।