विकास खंड कुपवी की ग्राम पंचायत धार चांदना के गांव शराड़ में रविवार शाम उठी लपटों में चार माकन आग की भेंट चढ़ गए। आग की भेंट चढ़े यह सभी पुरातन शैली के लकड़ी से बने स्लेटपोश मकान थे। गनीमत यह रही कि घरों में रह रह रहे सभी सदस्य बाहर निकल गए तथा ग्रामीणों ने आगू पर काबू पा कर इसे आगे फैलने से बचा लिया । हालांकि अग्निकांड की इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु इस अग्निकांड में चार परिवारों की जीवन भर की जमा पूंजी राख गई है । इस अग्निकांड में दुला राम पुत्र रति राम, छोबी राम पुत्र रतिराम, सही राम पुत्र किरछु राम व गूंजी देवी पत्नी बदरी राम गांव शराड तहसील कुपवी जिला शिमला के मकान जल कर राख हो गए है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने आग लगने की पुष्टि की है और कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पीडि़त परिवारों की सारे जीवन की जमा पूंजी उनकी आंखों के सामने आग की भेंट चढ़ गई। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई तथा एसडीएम चौपाल चेत सिंह के निर्देश पर तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
शार्ट सर्किट से शराड़ गांव में आग की लपटों से चार माकन हुए राख
Date: