बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त की अध्यक्षता में पालमपुर में उग्र प्रदर्शन किया। रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पालमपुर में नगर निगम के चुनावों में स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने जीत का परचम लहराया था, जो कांग्रेस के लिए एक अच्छी शुरुआत थी। इसके बाद उपचुनावों में कांग्रेस द्वारा क्लीन स्वीप करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश में भारी इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अब एक डूबता जहाज है इस जहाज से हर कोई इस जहाज से अब हर कोई छलांग लगाने के लिए तैयार बैठा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सन 2022 में एक दूसरा इंजेक्शन लगाकर सत्ता से सत्ता से बाहर का रुख दिखा देगी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, पूर्व विधायक अजय महाजन पालमपुर के विधायक आशीष बुटेलए पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमारए पूर्व विधायक एवं सीपीएस विधायक जगजीवन पाल मौजूद रहे।