खनन विभाग लीजों में किए जाने वाल खनन पर अब गूगल ऐप के जरिए लीजों पर नजर रखेगा। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एनजीटी टीम के दौरे के बाद जुलाई माह से सस्पेंड की गई 28 लीजों को ओपन करने के लिए खनन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को प्रदेश सचिवालय में ओपन लीजों के मामले को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति और राज्य भू-विज्ञानी पुनीत गुलरिया सहित ट्रांसपोर्ट, प्रदूषण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, और बाढ़ नियत्रंण बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस बैठक में ऊना जिला के उपायुक्त राघव शर्मा और एसपी अर्जित सेन ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक में ऊना जिला में जुलाई माह से सस्पेंड की 28 लीजों को ओपन करने को लेकर चर्चा की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान ने बताया कि खनन करने को लेकर बनाए गए कानून की पालना के लिए खनन विभाग अब सख्त रुख अपनाएगा। उन्होंने कहा कि सस्पेंड की गई 28 ओपन लीजों की दोबारा से निशानदेही करवाई जाएगी। निशानदेही के बाद लीज एरिया में लाल रंग के पिल्लर भी लगाए जाएंगे। आरडी धीमान ने बताया कि ओपन लीजों की जिओ फेसिंग भी करवाई जाएगी, जिससे खनन विभाग गूगल ऐप के जरिए लीजों पर होने वाले खनन पर नजर रख सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा खनन लीजों से बाहरी राज्यों को जाने वाले खनन वाहन के लिए अलग से रूट मैप बनाया जाएगा। खनन कर सामग्री लेजाने वाले वाहनों को ऊना जिला में बनाए गई चैक पोस्टों में से किसी एक पोस्ट पर खनन से संबंधी दस्तावेज करवाने होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान ने कहा कि जो-जो लीज धारक नियम एवं मापदंड पूरा करेंगे, उन लीज धारकों को ही खनन करने की अनुमति दी जाएगी।