उपमंडल गगरेट के लोहारली गांव में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर साइकिल पर सवार होकर अपनी मां की दुकान से किसी दूसरी दुकान पर सामान लेने जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा में जाकर उसे अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अचेत अवस्था में कुछ लोग उसे लेकर सिविल अस्पताल गगरेट आए, लेकिन यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गगरेट पुलिस ने मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुठेड़ा जसवालां के तनवीर सिंह की पत्नी लोहारली गांव में कटिंग एंड टेलरिंग की दुकान चलाती हैं। सोमवार को उनका 12 वर्षीय बेटा भव्य भी उसके साथ गया था।
सोमवार दोपहर वह अपनी मां की दुकान से कुछ दूर स्थित एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी साइकिल से जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और भव्य ट्रक के नीचे आकर कुचला गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को गगरेट अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तनवीर सिंह पंजाब के फगवाड़ा में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत है। भव्य की दर्दनाक मौत से कुठेड़ा जसवालां में भी शोक की लहर दौड़ गई है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।