पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का 500 पुलिस कर्मचारी संभाल रहे जिम्मा

Date:

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान विधानसभा से लेकर राजभवन सहित शिमला के शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। इसके अलावा सम्मेलन में आने वाले वीआईपी के लिए बुक किए गए शिमला के निजी होटलों में भी पुलिस का पहरा है। सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला विशेष रूप से भाग लेने पहुंचे हैं। करीब 100 वर्ष पहले 1921 में शिमला में प्रथम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। उसे सुस्मरण करते हुए अब 100 वर्षों के उपरांत शिमला में आयोजन किया जा रहा है। इसमें 36 राज्यों की विधानसभाओं/ विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेने पहुंचे हैं।

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए दो आईएएस अधिकारियों सहित 37 एचएएस अधिकारी प्रोटोकॉल ड्यूटी के लिए लगाए गए हैं। वहीं, अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों सहित करीब 500 कर्मी तैनात किए गए हैं। सम्मेलन की सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों द्वारा होटलों का भी बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ते द्वारा विधानसभा के साथ होटलों का निरीक्षण किया जा रहा है। सम्मेलन में आने वाले वीआईपी एवं अधिकारियों के ठहरने के लिए शिमला के होटल पीटरहॉफ, होटल मरीना, होटल रेडिसन बुक किए गए हैं। इसके अलावा सम्मेलन के दौरान शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर 300 पुलिस कर्मी अलग से तैनात किए गए हैं। वहीं, वीआईपी की सुरक्षा के लिए 80 अतिरिक्त पीएसओ लगाए गए हैं। सम्मलेन के दौरान सिविल ड्रेस में भी कई पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। (एचडीएम)

क्या कहते हैं डीजीपी कुंडू
डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि 16 से 19 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि विधानसभा परिसर सहित होटलों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा, राजभवन एवं होटल पीटर हॉफ, होटल मरीना, होटल रेडिसन के वीआईपीस की सुरक्षा के लिए विभिन्न पुलिस टीमेें तैनात की गई हैं।

ओम बिड़ला ने आते ही ली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक
शिमला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन में शिमला पहुंचते ही शाम को होटल पीटरहॉफ में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली। इसमें सभी राज्यों के अतिथि पीठासीन अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में इस सम्मेलन के एजेंडा पर बात हुई और चर्चा के दौरान उठने वाले विषयों को लेकर भी बातचीत की गई। स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ बुधवार सुबह होगा और गुरुवार को समापन समारोह होगा। इस दौरान किन विषयों पर चर्चा की जानी है, यह मसले स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में डिस्कस किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...