महिला IPS अधिकारी का पेन गुम होने पर जवानों ने बाजार खंगाला

Date:

कुल्लू। उत्तर प्रदेश में मंत्री की भैंसे चोरी होने की खबर तो आपने पढ़ी ही होगी. वहीं, मंडी में महिला एसपी की अँगुठियां गुम होने के मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. हालांकि, यहां भैंस चोरी नहीं हुई है. लेकिन एक महिला आईपीएस का पेन गुम हो गया. पेन की तलाश के लिए पुलिस अफसर ने जवान भी भेज दिए, लेकिन पेन नहीं मिला।

दरअसल, मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती का आयोजन हो रहा है. इसी सिलसिले में महिला अफसर जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस भर्ती करवाने आई हैं. यहां पर महिला आईपीएस अधिकारी का महंगा पेन गुम हो गया. इसे ढूंढ़ने के लिए पुलिस के जवान लगा दिए गए. हालांकि, पेन का पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारी का गुम हुआ पेन चर्चा का विषय बन गया है. गुम पेन की कीमत हजारों में बताई जा रही है।

दुकानों में तलाश, सीसीटीवी भी खंगाले
पेन तलाशने में जुटे पुलिस कर्मचारियों ने ढालपुर में कई दुकानों में जाकर पूछताछ की. यहां तक कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आदमी की शिकायत पर पुलिस कितनी जल्दी कार्रवाई करती है, जबकि कमांडेंट महिला आईपीएस अधिकारी के पेन की तलाश के लिए जवान भी लगा दिए गए. दरअसल, रविवार शाम को महिला अधिकारी ढालपुर अस्पताल के आसपास की दुकानों में कुछ सामान की खरीदारी के लिए आई थीं. इस दौरान उनका कीमती पेन कहीं खो गया. हालांकि, पेन को उन्होंने ढूंढ़ने की कोशिश नाकाम रही है।

ऐसे में सोमवार दोपहर के समय पुलिस के कर्मचारी दुकानों में पहुंचे. वहीं, मामले में एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पेन गुम होने की बात सही है. लेकिन मीडिया ने बेवजह ही मामले को तूल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने जनता को किया निराश : हर्ष महाजन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला भाजपा के राज्यसभा...

25 हजार को सरकारी नौकरी, एक हजार बस रूट जारी कर युवाओं को देंगे स्वरोजगार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला सरकार ने बजट...

जलाशयों से मछली लेने पर अब 7.5 % रॉयल्टी, 120 नई ट्राउट इकाइयां लगेंगी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मछुआरों को अब...

पशुपालकों को बड़ी सौगात, नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में लगेंगे नए मिल्क प्लांट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पशुपालकों को बड़ी...