आवाज़ जनादेश/कुपवी- भीम सिंह दसाईक
सोमवार को कुपवी में धनवंतरी/ आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा शिवर डॉक्टर अशविन शर्मा, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी उपमंडल नेरवा के दिशा निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुपवी मे आयोजित किया गया। इस चिकित्सा शिविर मे डॉक्टर नीरज पुनर एम डी योगा, डॉक्टर दिनेश रावत, मनी राम, दिनेश शर्मा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट स्नेह लता, मिडवाइफ कमला शर्मा, जीवन सिंह, मुनीलाल शर्मा तथा तुलीस राम इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस चिकित्सा शिवर मे 292 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया जिसमे पुरुष 110, महिलाएं 130 व बच्चो की संख्या 52 थी। सभी रोगियों की जांच की गई तथा निशुल्क औषधीयां एवम आयुष क्वांश का वितरण किया गया इसमें सभी लोगों को योग एवम कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सावधानियां बताई गईं।
कुपवी में चिकित्सा शिवर का आयोजन
Date: