प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों संबंधी निगरानी व जांच कार्यों को गहनता के साथ करने के लिए सभी बैंक गंभीरतापूर्वक करें कार्यवाही -चुनाव आयोग

Date:

आवाज़ जनादेश/शिमला
प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों संबंधी निगरानी व जांच कार्यों को गहनता के साथ करने के लिए सभी बैंक गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करे। व्यय पर्यवेक्षक महेश जी जिवाड़े ने आज बचत भवन में विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध मंे जारी किए गए मानकों की अनुपालना की जानी आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उप-चुनाव के दौरान समस्त खातों में एक लाख से ज्यादा असामान्य और संदेहजनक पैसों की निकासी व जमा राशि की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। वहीं असामान्य पैसों का स्थानांतरण जिसमें आरटीजीएस द्वारा एक बैंक खाते से विभिन्न लोगों को जिला व विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दौरान भेजे जा रहे हैं तो इस संबंध में भी जानकारी निर्वाचन आयोग को देना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि उप-चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों व उम्मीदवार तथा उसके परिवारजन व आश्रित लोगों को हल्फनामे में भरे गए खाते में एक लाख से ज्यादा जमा तथा निकासी राशि की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। इसके अतिरिक्त संदेहजनक पैसों के लेन-देन जिसके अंतर्गत खातों में पहले से पैसा नहीं जा रहा था किन्तु चुनावों के दौरान खातों में पैसों की अदायगी आरम्भ हुई है, के संबंध में भी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि 10 लाख से अधिक पैसों की निकासी व जमा हो तो इस संदर्भ में सूचना को आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी ताकि अधिनियम के अंतर्गत आगामी कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भय चुनाव प्रक्रियाओं की पूर्ति के लिए सभी की सहभागिता आपेक्षित है। बैंक अधिकारी प्रतिदिन के आधार पर अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय पर्यवेक्षक को भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक व्यय पर्यवेक्षक श्रवण मांटा, आईटीओ अमरजीत शर्मा, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी रवि सूद, जिला राजस्व अधिकारी संतराम शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन वेद शर्मा, नायब तहसीलदार ग्रामीण किशोर ठाकुर, पंजाब नैशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...