आरटीआई पर 17 को उमंग के वेबिनार में डॉ. गोपाल कृष्ण संघाईक का व्याखान 

Date:

आवाज़ जनादेश/शिमला।
सूचना का अधिकार विषय पर उमंग फाउंडेशन के वेबिनार में 17 अक्टूबर को जानेमाने विशेषज्ञ डॉ. गोपाल कृष्ण संघाईक का व्याख्यान होगा। वे युवा प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।

उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी संजीव शर्मा ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवाधिकारों पर संस्था द्वारा शुरू की गई सीरीज़ में यह पांचवा कार्यक्रम होगा। 

डॉ. गोपाल कृष्ण संघाईक हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान(हिपा) में कोर्स कोआर्डिनेटर रहते हुए सैकड़ों लोगों को सूचना के अधिकार पर प्रशिक्षण दे चुके हैं। वे राजकीय डिग्री कॉलेज कोटशेरा में लोक प्रशासन विषय के एसोसिएट प्रोफेसर हैं और शिक्षा निदेशालय में रूसा के स्टेट नोडल ऑफिसर भी हैं।

संजीव शर्मा ने कहा कि उमंग फाउंडेशन बेसहारा मनोरोगियों के मानवाधिकार, विकलांगता कानून, राज्य महिला आयोग और राज्य बाल संरक्षण आयोग से संबंधित मामलों पर कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। 

युवाओं में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर रविवार को शाम 7 से 8 तक गूगल मीट के प्लेटफार्म पर होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक, एपीजी शिमला के एनसीसी (आर्मी विंग) के कैडेट एवं अन्य युवा हिस्सा लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने जनता को किया निराश : हर्ष महाजन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला भाजपा के राज्यसभा...

25 हजार को सरकारी नौकरी, एक हजार बस रूट जारी कर युवाओं को देंगे स्वरोजगार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला सरकार ने बजट...

जलाशयों से मछली लेने पर अब 7.5 % रॉयल्टी, 120 नई ट्राउट इकाइयां लगेंगी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मछुआरों को अब...

पशुपालकों को बड़ी सौगात, नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में लगेंगे नए मिल्क प्लांट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पशुपालकों को बड़ी...