9 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियानः मुख्य सचिव

Date:

आवाज जनादेश/शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज यहां स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान-2021 के सफल कार्यन्वयन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में 9 से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान आयोजित किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोविड महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील, ब्लाॅक व ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर संबंधित विभागों द्वारा सफाई अभियान भी आयोजित किए जाएंगे।

अनिल खाची ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के साथ स्वच्छता प्रहरी दिवस, स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण दिवस, स्वच्छ पानी-स्वच्छ समाज दिवस, संकल्प से श्रमदान दिवस व व्यक्तिगत स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस मनाए जायेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश की विभिन्न नदियों के आस-पास के पर्यटन संवेदनशील क्षेत्रों की सफाई का अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योग विभाग के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा व वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों की सफाई, सड़कों के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई व नदी, नाले, तालाब इत्यादि जल स्त्रोतों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं गैर सरकारी संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा। विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा इस साप्ताहिक अभियान के दैनिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई है जिसके अंतर्गत एकत्रित होने वाले कचरे को अलग-अलग थैलों में भरा जाएगा। इस इस अभियान में शामिल हर व्यक्ति को दो अलग-अलग थैले दिए जायेंगे। यह थैले सम्बन्धित शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाए जायेंगे। ग्लब्स तथा मास्क भी प्रदान किए जायेंगे। एकत्रित किए गए कचरे तथा पोलीथीन कचरे का जलाकर निष्पादन करना निषेध होगा। सफाई के दौरान नदी, नालों, पानी के स्त्रोतों के आस-पास के क्षेत्र तथा पर्यटक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार द्वारा सम्बन्धित शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थानों, विभागों एवं संस्थाओं द्वारा उनके द्वारा प्रदेश को साफ-सुथरा रखने हेतु किए गए बेहतरीन कार्यों का मूल्यांकन कर प्रोत्साहित कर सम्मानित भी किया जाएगा। सफाई अभियान के अतिरिक्त प्रदेश में माध्यमिक स्तर के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आॅनलाइन क्विज, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, वाद-विाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा तथा पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्लास्टिक कचरे की जानकारी से सम्बन्धित प्रपत्रों को सम्बन्धित विभागों के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े कचरे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...