आवाज जनादेश /टीम
ग्राम पंचायत मंडोल में राजन रोल्टा रिसर्च एसोसिएट शूलिनी विश्वविद्यालय ने त्रिदेव औषधीय उत्पादन सोसायटी रोहल,मोहन सिंह चौहान (हिमाचली लोक गायक),डॉ बृजेश चौहान के साथ मिल कर औषधीय पौधों पर जानकारी दी। इस क्रायक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मंडोल के प्रधान चंद्र रंगटा, बी डी सी वाइस चेयरमैन यशवंत सिंह, महिला मंडल प्रधान और त्रिदेव औषधीय उत्पादन सोसायटी रोहल के प्रधान कृपाल सिंह सचिव सनी मेहता और कोमल चौहान ( तकनीकी सहाईका)व लोकहित संस्थान के हिमाचल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत। प्रधान ग्राम पंचायत मंडोल ने शुरू की राजन रोल्टा (शूलिनी विश्वविद्यालय, सोलन) ने औषधीय पौधों जैसे की कुठ,आतिश, सुगंधवाला, कुटकी,महामेधा,चोरा और शतावरी जैसी जड़ी बूटियों की जानकारी दी। इसके उपरांत कृपाल सिंह प्रधान त्रिदेव औषधीय उत्पादन सोसायटी ने औषधियों को उगाने के बारे में जानकारी दी उनके साथ सनी और कोमल मौजूद थे। डा.बृजेश चौहान प्राचार्य महाविद्यालय सीमा (रोहरु) ने लोगों के साथ औषधीय पौधों को लगाने के लिए सब्सिडी और अन्य स्कीमों को साझा किया। हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक श्री मोहन सिंह चौहान ने लोगों से औषधीय पौधों को लगाने का आग्रह किया।
अंत में त्रिदेव औषधीय उत्पादन सोसायटी रोहल ने मंडोल पंचायत में निशुल्क औषधीय पौधों को बांटा।
मंडोल के लोगो ने औषधीय पौधों में रूची दिखाई। अंत में प्रधान चंदर रंगता, बीडीसी वाइस चेयरमैन यशवंत सिंह और मंडोल विद्यालय के कुलदीप सिंह जस्ता ने हर्बल गार्डन में रूची दिखाई।
त्रिदेव औषधीय उत्पादन सोसायटी ने आज पांचवी पंचायत में अभियान चलाया।
मढोल में औषधियों को उगाने की लोगों को दी जानकारी
Date: