विधायक बलबीर सिंह वर्मा के समर्थन में उतरी चौपाल भाजपा

Date:

आवाज़ जनादेश/मंडल संवादाता
चौपाल के विद्यायक के प्रति एक सोसिल मीडिया पर वायरल वीडियो के बचाव में चौपाल भारतीय जनता पार्टी मण्डल के आईं टी सैह-प्रभारी सुरेश डमाल आगे आए है उन्होंने कहा कि आज एक यू ट्यूब पर चौपाल के लोकप्रिय विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने 77 पंचायतों में अपने पैसों से बांटी जा रही Covid-19 Home Isolation किट के बारे में एक पंचायत के व्यक्ति द्वारा कुछ बेवजह,मनघडंत, तथ्यों की जानकारी न होने की वजह से जो सवाल खड़े किए है उसकी समस्त चौपाल भाजपा विशेष कर आईं टी सैल कड़े शब्दों में भत्सना करती हैं।
माननीय विधायक द्वारा अपनी निजी कमाई में से यह covid -19 होम इसोलेशन किट जिसमें जरूरी दवाइयाँ भी है केवल और केवल जरूरतमंद कोरोना संक्रमित परिवार के लिए दी गई है न की पूरी पंचायत के लोगों के लिए “गिद्ध दृष्टि सोंच रखने वालों के लिए ये तो बिल्कुल भी नही है,सामर्थ्यवान लोग अपनी अपनी पंचायतों में ग़रीब लोगों की मदद भी कर सकते है उन्हें किसी ने रोका नहीं है।
यूँ किसी यू ट्यूब चैनल पर किन्ही लोगों द्वारा ठुँसे गए शब्दों का बखान करना शोभा नहीं देता, ख़ुद से कुछ करना नहीं है,’पेरासिटामोल’ की एक गोली नहीं देनी और जो कर रहे है दूसरों को करने नहीं देना उनके भी हौंसलो को कम करना एक अशोभनीय है’यातुधान मानसिकता’ वाले दो चार लोग हमेशा से ही हर युग में होते हैं खैर यह तो कलयुग है वो भी घोर कलयुग शंभर बुद्धि वालों की इसमें कोई कमी नहीं है।
हमारे देश, प्रदेश और क्षेत्र में है ये कोई नई बात नहीं है पर इस तरह की मानसिकता को हर पढ़ा लिखा बुद्धिमान इंसान समझता है कि ख़ुद निठलों ने कुछ करना नही है और जो कर रहे हैं उनको करने नहीं देना है उन्हें अपमानित किया जाता हैं।
हमारे क्षेत्र की बुद्धिजीवी जनता जानती है कि कौन जरुरतमंदो की सेवा,परोपकार कर रहा है और कौन बकवास।
मेरा सोसिल मीडिया पर प्रसारित चैनलों से भी विनम्र निवेदन है कि कृपया आप जो भी News चलाते हैं उसके तथ्यों को भी जाने केवल TRP के लिए किसी की जनहित भावना वो भी को ठेस पहुँचाना एक जिम्मेदार प्रबंधक ऐसी खबरों को प्रकाशित या प्रसारित बिल्कुल भी नही कर सकता उपरोक्त बिषय पर चौपाल भाजपा कड़े शब्दों में खबर पर आपत्ति जाहिर करती है बिषय कर आ टी सैल इसकी कड़ी आलोचना करता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भरमौर के हक का पैसा अब सिर्फ भरमौर के विकास में ही लगेगा – डॉ जनक राज

जलविद्युत परियोजनाओं की LADA-CSR फंडिंग का होगा विशेष ऑडिट,...

संयम और संघर्ष: जीवन के दो आधारभूत पहलू

राठौड़ राजेश रढाईक जीवन के पथ पर, संयम (आत्म-नियंत्रण)...

परमिट के फेर में फंसा केलांग डिपो का दिल्ली-लेह रूट, 20 मई को किया गया है आवेदन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला एचआरटीसी केलांग डिपो...