आवाज़ जनादेश/नई दिल्ली:- (प्रदीप जैन)
किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर आज दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों ने आज काला दिवस मनाया। छह माह पूरे होने के चलते सभी किसानों से अपने घरों व वाहनों पर काला झंडा लगाने का आह्वान किया गया है, वहीं देशभर के सभी धरनास्थलों पर काली पगड़ी व चुनरी पहनी जा रही है और धरना स्थलों के अलावा गांवों में पीएम का पुतला फूंका गया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि किसानों की मांग मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना जरूरी है। वहीं काला दिवस मनाने के लिए काफी किसान बॉर्डर पर भी पहुंचे हैं। इन सभी आयोजनों के चलते तमाम धरनास्थलों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि हम काले झंडे के साथ ही तिरंगा भी लेकर चल रहे हैं। छह महीने हो गए हैं लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। इसलिए किसान काले झंडे रखने को मजबूर हुए हैं। हम सबकुछ शांतिपूर्वक करेंगे। हम कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं। यहां कोई नहीं आ रहा है। लोग जहां हैं वहीं झंगे लगा रहे हैं। किसान आंदोलन के छह महीने आज पूरे हो रहे हैं, इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम धरनास्थलों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर दिल्ली की सीमाओं पर बैठे अन्नदाता काला दिवस मना रहे
Date: