नई दिल्ली:-(प्रदीप जैन)
छत्रसाल स्टेडियम में दो गुटों में लड़ाई में 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। सुशील कुमार के ऊपर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था, सुशील के अलावा अजय को भी गिरफ्तार किया गया है जिस पर पचास हज़ार का इनाम घोषित था।
दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीपी अतर सिंह की अगुआई में इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर कर्मबीर स्पेशल सेल की टीम ने सुशील कुमार और अजय बक्करवाल को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है जो कि गाड़ी से उतरकर स्कूटी पर बैठकर फरार होने की फिराक में था। साथ साथ आपको ये भी बता दे दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मंगलवार को सुशील की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
इनामी पहलवान सुशील कुमार और अजय बक्करवाल गिरफ्तार
Date: