बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित हुए कांगड़ा के युवा कवि सोनू अवस्थी

Date:

वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका सच की दस्तक ने सोनू अवस्थी को उनके उम्दा लेखन तथा रचनात्मक योगदान के लिए उनको बेस्ट राइटर देकर सम्मानित किया।उनको यह सम्मान सम्पादक बृज कुमार, समाचार सम्पादक आकांक्षा सक्सेना और खेल सम्पादक मनोज उपाध्याय ने प्रदान किया
हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा पालमपुर उपमंडल के गाँव घरथूं में विश्वा प्रकाश अवस्थी ,श्रीमती मंजू अवस्थी के घर श्री सोनू अवस्थी जी का जन्म सन 1991 को हुआ। उनका बचपन गांव में बीता और वहीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। हायर सेकेंडरी डरोह स्कूल में, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमकॉम B.Ed की डिग्री प्राप्त की,
बचपन से ही उन्हें हिंदी में काफी रूचि थी कॉलेज समय से ही उन्होंने रचनाएं लिखना शुरू किया उनकी रचनाएं दिव्य हिमाचल ,हिंदी दैनिक वर्तमान अंकुर नवीन कदम छत्तीसगढ़, वुमन एक्सप्रेस, दक्षिण समाचार पत्र, दैनिक हरियाणा प्रदीप, स्वर्णिम आभा, हिन्द जागरण जोश आदि में प्रकाशित हो चुकी हैं। सोनू अवस्थी हिंदी के अलावा पहाड़ी भाषा में रचनाएं लिखते हैं साझा संकलनों में भी उनकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। सीखने की ललक, साहित्य पठन में रुचि है। वर्तमान में वे नोएडा में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं तथा इस समय अपने स्थाई निवास गाजियाबाद में रह रहे हैं
साझा सहयोगी काव्य संकलन “संवेदना की वीथियों ” “करोना काव्य संग्रह ” में उनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं
हाल ही में उन्हें नवीन कदम छत्तीसगढ़ और वाराणसी की प्रतिष्ठित पत्रिका सच की दस्तक द्वारा उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए उन्हें सम्मान पत्र दिया गया है
सम्मान मिलने पर उनके पिता श्री विश्वा प्रकाश अवस्थी और बड़े भाई संजय अवस्थी , उनके चाचा डॉ शांति प्रकाश अवस्थी वेद प्रकाश अवस्थी ,ताया कैप्टन चंडीदत्त अवस्थी, बिशंबर प्रकाश अवस्थी अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा सोनू अवस्थी को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...