आवाज़ जनादेश
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की ज्वाली तहसील की रहने वाली कुमारी काव्य वर्षा का “संवेदना की वीथियों में” परिवार में हार्दिक अभिनन्दन। काव्य वर्षा की जिजीविषा को नमन। अगर कभी मन डगमगाने लगे तो काव्य वर्षा की जीवनशैली अवश्य हौंसला देगी। बाल्यकाल में ही उन्हें भयंकर बीमारी ने घेर लिया और हर प्रकार से असहाय हो गईं। विद्यालयी शिक्षा प्राप्त ही नहीं कर सकीं। शिक्षा की अपेक्षा अनुभव और परिजनों का सहयोग काम आया और साथ ही काम आया यह नई तकनीक वाला फोन, जिसमें अपने शब्दों को उतारना आरम्भ किया। वर्तमान में वे हिमाचली पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी में लेखन कर रही हैं। कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। कई लघु फिल्मों के लिए उन्होंने गीत लिखे हैं। “संवेदना की वीथियों में” सहयोगी साझा संकलन परिवार की पाठकीय, लेखकीय, प्रकाशकीय और सम्पादकीय टीम उनका अपने परिवार में हार्दिक अभिनंदन करती है और उन्हें बहुत बहुत बधाई देती है।
काव्य वर्षा की जीवनशैली और हौंसलो को सलाम
Date: