गुरू पुर्णिमा पर प्रदेश के योग गुरूओं को दिया नायाब तोहफा – संदीप सिंह

Date:

आवाज जनादेश पंचकूला 5 जुलाई-हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कियुवाओं में खेलों के साथ योग के साथ जोड़ने के लिए आगामी वर्ष के दौरान प्रदेश के गांवों में एक हजार ओर व्यायामशालाएं बनाई जाएगीं। इसके अलावा इन व्यायामशालाओं में योग प्रशिक्षक एवं आयुष सहायक भी तैनात किए जाएगें। खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री पिंजौर खण्ड के गांव कीतरपुर में लगभग दो एकड़ में नवनिर्मित योग एवं व्यायामशाला का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के लक्ष्य अनुसार अब तक 1107 व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं जिनमें से 511 पूरी हो चुकी है। इनमें से 921 व्यायामशालाएं दो एकड भूखण्ड तथा 186 व्यायामशालाएं चार एकड़ में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दिया गया यह नायाब तोहफा प्रदेश के योग गुरूओं एवं खेल प्रशिक्षकों के प्रति समर्तित है। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब इन व्यायामशालाओं को जिला परिषद के अधीन किया जाएगा ताकि जिला परिषदें इनमें ओर अधिक कार्य करवाकर गांवों के युवाओं का जीवन ओर अधिक स्वर्णिम बना सके। सरकार के इस निर्णय अनुसार व्यायामशालाओं के पटल पर संबधित सरपंच का नाम लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि गुरूजन प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक, बौद्यिक एवं मानसिक विकास को बढाने की शिक्षा देते हैं तथा योग से ही मनुष्यों का संर्वागीण विकास सम्भव हो पाता है। श्री सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के साथ योग से आयुर्वेद पद्वति का भी सहयोग लिया गया है। इसलिए प्रदेश के विभिन्न गांवों की व्यायामशालाओं में 20 वेलनैस सैंटर भी खोले जाएगें। इन सैंटरों मंे आयुर्वेद उपचार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस प्रकार प्रदेश के युवाओं का जीवन ओर अधिक सुखमय बनाने के प्रयास किए जा रहे है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों में 14 व्यायामशालाएं बनाई गई है। इसके अलावा तीन ओर व्यायामशालाओं पर कार्य प्रगति पर है। इनमें रतेवाली, पपलोहा की शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यायामशाला में 20 से 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस व्यायामशाला में योगा करने और खेलने के लिए भी मैदान तैयार किया गया है। इसमें सैर करने के लिए 5 फीट चैड़ा ट्रैक भी बनाया गया है। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, एसडीएम राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह ने इस अवसर पर व्यायामशाला में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा सहित गांव के सरंपच एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...