खालिस्तानी आतंकवादी दे रहे हैं शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ के नेताओं को जान से मारने की धमकियां

Date:

आवाज़ जनादेश 30 जून पिछले कुछ दिनों से पंजाब के साथ साथ अब चंडीगढ़ के शिवसेना हिंदुस्तान के नेताओं को भी, खास कर अजय सिंह चौहान, पंजाब राज्य सचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख और चङीगढ प्रदेश युवा उप प्रमुख अमित अटवाल को परिवारों सहित, खालिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से रोजाना व्हाट्सअप कॉल्स और वीडियो कॉल्स करके बमों द्वारा उड़ा कर और ए के 47 से गोलियों से भूनने की धमकी दी जा रही हैं। इसके अलावा भद्दी भाषा में गालीयां भी दी जा रही हैं। और हिंदु देवी देवताओं के अश्लील चित्र बना कर देवी देवताओं का अपमान करने वाले आतंकवादी है। पंजाब में लगातार बढ़ रहे आतंकवादी हमलों के बाद अब चंडीगढ़ के शिवसेना हिंदुस्तान के नेता भी खालिस्तानी आतंकवादियों की आंखों में खटक रहे है। पाकिस्तान से खालिस्तान से जुड़े आतंकवादी भी ग्रुपों में बैठकर हिंदू नेताओं को धमकी दे रहे हैं। चंडीगढ़ प्रदेश युवा उप प्रमुख अमित अटवाल और चङीगढ प्रदेश महासचिव वरेंद्र सिंह विरदी ने बताया कि इन सभी धमकियों की सारी जानकारी पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस को दे दी गई है। शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवंम चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान के पास काफी लम्बे समय तक पंजाब पुलिस के दो सिक्योरिटी गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात थे पर कुछ समय पहले सोची समझी ओछी राजनीति के चलते वापिस ले लिये गये थे। इसका सीधा मतलब यह निकाला जा सकता है कि क्या पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के किसी दबाव में आकर हिंदू नेताओं को मरवाना चाहते है? हम पंजाब सरकार ओर पंजाब पुलिस डीजीपी साहब से माँग करते है कि अजय सिंह चौहान की सुरक्षा यक़ीनी बनाई जाए। हिंदू नेताओं को जान से मारने का ताजा उदाहरण पंजाब में पकड़े गए तीन आतंकवादी भी हैं। जिनका निशाना हिंदू नेता आदि ही थे। इससे साफ जाहिर होता है कि विदेशों में बैठे पन्नू जैसे किराए के कुत्ते भारत का शांतमय माहौल खराब करने की फिराक में है और वह किराए के आतंकवादी भेज कर हिंदू, मुसलमान और सिख भाइयों में आपसी फूट डालना चाहते हैं। कोई भी सिख अलग राज्य नहीं चाहता है। चाहे कोई हिंदू हो, सिख हो, मुस्लिम हो या किसी अन्य धर्म से हो, वे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हमेशा तैयार हैं। हम सभी अपने धर्म, जाति से ऊपर उठकर अपने देश के लिए लड़ते हैं और यह हमारा देश है। हम सभी भारतीय मिल करके अपनी भारत मां की रक्षा करेंगे और इन कायर गद्दार लोगों से डटकर मुकाबला करेंगे। शिव सेना हिंदुस्तान किसी भी परिस्थिति में अपनी और देश की रक्षा करने में सक्षम है शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर भी इस देश के शांतमय माहौल को भंग नहीं होने देंगे और खालिस्तानी आतंकवादियों की मांग को कभी भी किसी भी स्थिति में, किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगें। हम सभी मिलकर इन आतंकवादियों का मुकाबला करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...