आवाज़ जनादेश /उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी में समाजवादी पार्टी द्वारा आह्वान कार्यक्रम के तहत छ सालों में देश को पच्चीस साल पीछे ले जाने वाली भाजपा सरकार के विरुद्ध मुहिम शुरू दी है।मुहिम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गाँव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आह्वान के दौरान सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी के लोगों को अपना दर्द बयान किया।
छ सालों में देश की दुर्दशा हो गई है , व्यपारियो के लिए जीएसटी लागू कर छोटे मोटे लोगों को बेरोजगारी के कगार पर खड़ा कर दिया दिया।नोट बन्दी में देश की जनता ने भारी परेशानियों का सामना किया है।
और देश मे कोरोना संक्रमण के दौरान बिना सोचे समझे लॉक डाउन की प्रकिया चालू कर लोगों को परेशान किया गया है।भाजपा सरकार ने लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की गरीब लोगों की मदद नहीं की।परदेश में काम करके परिवार पालने वाले लोग भुखमरी के कारण जब घर वापसी कर रहे थे तो उन्हें सरकार की ओर से सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई ,जिसमें पैदल चलकर घर जाने को मजबूर हो कर यात्रा करनी पड़ी जिसमें सैकड़ों लोगों ने जान चली गई।कौशाम्बी में आह्वाहन कार्यक्रम के तहत पइंसा, अफ़ज़ल पुर वारी, उद्दीन, नारा, गुलामीपुर, खोजवपुर गनपा आदि गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के दौरान जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने पार्टी के अलग अलग पदाधिकारियों के साथ गाँव गाँव जाकर लोगों के खाने पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराई थी।
आह्वान करने के लिए जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के साथ आनन्द मोहन पटेल, भानु प्रताप यादव, अबरार अहमद, कमलेन्द्र सेंगर, शाहनवाज, मो रशीद, गप्पू, सुरेश लहरी, मो अरशद, बुग्गा यादव,अब्दुल लतीफ़, चंद्रभान, मो ताहिर आदि लोगों ने हिस्सा लिया