आवाज़ जनादेश पलवल / प्रवीण आहूजा
विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को गांव पातली खुर्द में करीब सात लाख रूपये की लागत से बनाई गई ब्राह्मण चौपाल का नारियल फोडक़र विधिवत शुभांरभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दीपक मंगला ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस चौपाल के बनने से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। जल्द ही इस चौपाल के सौंदर्यीकरण के कार्य को शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक श्री मंगला के समक्ष विकास कार्यो को लेकर कई मांगे रखी। जिस पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही उनकी सभी मांगो का समाधान कर दिया जाएगा।
विधायक ने सभी से आह्वïान करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और अपने घरों से बाहर तभी निकलें जब अति आवश्यक कार्य हो तथा घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर ग्रामीणों ने श्री मंगला का पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।