आवाज़ जनादेश/धर्मशाला: कांगड़ा जिला में आज कोविड-19 के आठ सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें भुआणा, चढि़यार के 29 वर्ष के युवक, रपेहड़, चढि़यार के 32 वर्ष के व्यक्ति, गगल खोली, धीरा के 28 वर्ष के युवक और 58 वर्ष के व्यक्ति, थुरल के 59 वर्ष के व्यक्ति, झियोल, धर्मशाला के 51 वर्ष के व्यक्ति, धानग, बैजनाथ की 29 वर्ष की महिला और बीयारा, पंचरूखी के 26 वर्ष के युवक कीे सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं तथा इन्हें बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। यह सभी दिल्ली और एनसीआर से आये हैं।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
जिला में कोविड-19 के आठ सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव
Date: