आवाज़ जनादेश
उपायुक्त लाहुल-स्पिति कमल कांत सरोच ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानसून तत्परता सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि आने वाले मानसून के मौसम के लिए तत्परता के सम्बंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
सभी जल प्लावन सम्बन्धी स्थानों को सर्वेक्षण कर इन्हें चिन्हित किया जाएगा । सुरक्षा दृष्टि संवेदशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़कों के मुख्य नालों पर भी बाढ़ की स्थिति में होने वाली संभावित आपात स्थिति को निपटने के लिए भी लोक निर्माण विभाग पुख्ता तैयारियां कर रहा है।साथ ही अन्य विभागों जिनमें की अग्निशमन, पुलिस तथा आई टी बी पी आदि के साथ भी तालमेल कर आपदा प्रबंधन की रणनीति तैयार की जा रही है। अधिक वर्षा से कहीं नुकसान न हो इसके लिए लोक निर्माण, वन विभाग, साडा, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों को कोविड -19 महामारी के मद्देनजर रखते हुए विशेष सुरक्षा व एहतियात के साथ तत्पर रहना होगा।
उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रिस्पांस टीमें गठित की जाएंगी। तुरन्त एवंम तीव्र संचार के लिए सेटेलाइटलाइट फोन की व्यवस्था की जाएगी। तथा समय- समय पर मौसम व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेतावनियों व एडवाइज़री को तुरंत जनता को भी अवगत कराया जाएगा।
बैठक में उपमंडलाधिकारी केलंग अमर नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पालजोर, पुलिस उपअधीक्षक हेमन्त ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।