उपायुक्त ने की मानसून तत्परता बैठक की अध्यक्षता

Date:

आवाज़ जनादेश
उपायुक्त लाहुल-स्पिति कमल कांत सरोच ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानसून तत्परता सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने  बताया कि आने वाले मानसून के मौसम के लिए तत्परता के सम्बंध में  सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।

सभी जल प्लावन सम्बन्धी स्थानों को सर्वेक्षण कर   इन्हें चिन्हित किया जाएगा । सुरक्षा दृष्टि संवेदशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़कों के मुख्य नालों पर भी बाढ़ की स्थिति में होने वाली संभावित आपात स्थिति को निपटने के लिए भी लोक निर्माण विभाग पुख्ता तैयारियां कर रहा है।साथ ही अन्य विभागों जिनमें की अग्निशमन, पुलिस तथा आई टी बी पी आदि के साथ भी तालमेल कर आपदा प्रबंधन की रणनीति तैयार की जा रही है। अधिक वर्षा से कहीं नुकसान न हो इसके लिए लोक निर्माण, वन विभाग, साडा, स्वास्थ्य विभाग  आदि के अधिकारियों को  कोविड -19 महामारी के मद्देनजर रखते हुए विशेष सुरक्षा व एहतियात के साथ तत्पर रहना होगा।

उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रिस्पांस टीमें गठित की जाएंगी। तुरन्त एवंम तीव्र संचार के लिए सेटेलाइटलाइट फोन की व्यवस्था की जाएगी। तथा समय- समय पर मौसम व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेतावनियों व एडवाइज़री को तुरंत जनता को भी अवगत कराया जाएगा।

बैठक में उपमंडलाधिकारी केलंग अमर नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ पालजोर, पुलिस उपअधीक्षक हेमन्त ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...