जिला चम्बा में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सलूणी की तीन पंचायतें सील कर हलूरी व हिमगिरि में पुलिस ने नाकाबंदी कर चौकसी बढ़ाने के साथ सील पंचायतों के लोगों पर पैनी नजर रखी है।

Date:

जिला चम्बा में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सलूणी की तीन पंचायतें सील कर हलूरी व हिमगिरि में पुलिस ने नाकाबंदी कर चौकसी बढ़ाने के साथ सील पंचायतों के लोगों पर पैनी नजर रखी है।
पुलिस द्वारा हलूरी व हिमगिरि में नाकाबंदी करने से उपमंडल की अन्य तीन पंचायतें कंध वारा, भडेला, लनोट, पंचायतों का यातायात संपर्क भी प्रभावित हुआ है , इन पंचायतों की यातायात व्यवस्था को प्रभावित को देखते हुए प्रशासन ने इन पंचायतों को सील की गई पंचायतों से गुजरते समय बिना रुके गाड़ी को लेने की छूट दी है यह उस गाड़ी चालक से प्रशासन आश्वासन लेगा कि बिना रुके सील पंचायतों जाएगा तभी प्रशासन उस चालक को अनुमति देगा, साथ यह हिदायत दी है कि गाड़ियों को वापिस घर लेने से पूर्व सैनीटाइजर करें साथ उन गाड़ियों की पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पैनी नजर रखेगी कि सील पंचायतों में गाड़ी रुकी तो नहीं अगर रुकती है तो उसके प्रति करवाईं की जाएगी
सील की गई पंचायतों में बिना प्रशासन की अनुमति परिंदा पर नहीं मार सकता है। संक्रमित दोनों युवकों को आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा में भर्ती किया

डी.सी चम्बा विवेक भाटिया के आदेशों पर उपमंडल प्रशासन ने सलूणी उपमंडल की तीन पंचायतों में खडजौता, डियूर ,पिछला डियूर की सील कर दिया है।

चंबा जिला के सलूणी उपमंडल के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन पंचायातों को सील कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्ति सलूणी उपमंडल की खड़जौता पंचायत के है। ये दोनों 30 अप्रैल को सोलन के बद्दी से अपने तीन साथियों सहित सलूणी पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के रैंडम सैंपल लिए थे तथा बुधवार को आई रिपोर्ट में यह दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया है। इन लोगों के संपर्क में आए 34 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लेने उपरांत आईएचबीटी पालमपुर में जांच के लिए भेजे जाएंगे।

वीरवार को सुबह की एसडीएम सलूणी विजय कुमार व डीएसपी सलूणी रामकरण स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित संक्रमित व्यक्तियों के घर गए और आपातकालीन 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला आयुर्वैदिक अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने में जुटी है। प्रशासन ने एतियातन के तौर पर उपमंडल की तीन पंचायतों में खडजौता, डियूर ,पिछला डियूर की सील कर दिया है।
प्रशासन ने उपमंडल की डियूर, पिछला डियूर व खड़ जौता पंचायतों को सील किए लेकिन उनकी सील होने से कंधवारा , भडेला, लनोट पंचायतें को प्रभावित देखते हुए प्रशासन ने उन पंचायतों से गाड़ी को बिना रुके जाने की छूट देने के साथ वापिस गाड़ी को लेने बाद सील पंचायतों के बाद सैनीटाइजर करें चालक और उसे प्रशासन को आश्वासन देने होगा कि सील पंचायतों में रुकेंगे नहीं इसके साथ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी नजर रखेगी। अगर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करता कोई गाड़ी चालक पाया जाता है तो उसके प्रति कड़ी करवाईं की जाएगी। विजय कुमार, एस.डी.एम,सलूणी

डीएसपी सलूणी राम करण राणा का कहना हैं की खडजौता पंचायत के दो युवक करोना पॉजिटिव आने के बाद खडजौता डियूर, पिछला डियूर, इन तीन पंचायतों को उपायुक्त चंबा के आदेश अनुसार इन पंचायतों को सील कर दिया है ओर पुलिस ने भी दो जगह नाके भी लगा रखे है हलुरी ओर हिमगिरि में 24 घंटे पुलिस सेवाएं दे रही है ओर हम लोगो को भी जागरूक कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बहार ना निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...