आवाज़ जनादेश शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट कर जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण सेब व चैरी इत्यादि फलों कोे हुए नुकसान के संबंध में अवगत करवाया।
मुख्य सचेतक ने मुख्यमंत्री से ओलावृष्टि के कारण हुई भारी क्षति को देखते हुए इसका आकलन करने के आदेश पारित करने का आग्रह किया ताकि बागवानों को हुए भारी नुकसान की भरपाई की जा सके।
नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया है कि बागवानों द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण की वसूली पर रोक लगाई जाए तथा बागवानों को अन्य संभव राहत देने पर भी विचार किया जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सीए स्टोर भारी मात्रा में स्थापित करने तथा प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया ताकि बागवानों के फलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने शिमला के पराला में स्वीकृत सीए स्टोर तथा प्रोसेसिंग प्लांट को लगाने में गति प्रदान करने का भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कोटखाई के थरोला में क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप स्वास्थ्य उप केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत स्तरोन्नत करने की भी मांग की।
उन्होंने शिमला के विद्यार्थियों को बनारस, मुम्बई, पठानकोट आदि क्षेत्रों से वापिस लाने के लिए कदम उठाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
बागवानों द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण की वसूली पर सरकार लगाए रोक – नरेंद्र बरागटा
Date: