आवाज़ जनादेश मंडी
COVID-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन/कर्फ्यू के दौरान हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल जन सेवा में तत्पर है तथा परिमंडल के सभी अधिकारी/कर्मचारी जन सेवा हेतु पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं|हालाँकि देखा जाए जितना काम डाक कर्मी कर रहे है उसके अनुसार मानदेय बहुत ही कम है डाकियों के कार्य बहुत हो गये है सरकार ने अन्य COVID-19 को योद्धा की संज्ञा के साथ साथ 50 लाख का बीमा कवर भी दिया है लेकिन डाक कर्मियों को इन दायरों से भी बहार रखा गया है| इसमें डाक कर्मियों को सिर्फ 10 लाख के ही बिमें का प्रवधान रखा है |जबकि इन्हें भी कोरोना योद्धा की संज्ञा और 50 लाख तक बीमा कबर मिलना उचित है जब हमे इस बारे उचाधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो किनारा करते नजर आए | कुछ आंकड़ो के अनुसार हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल बहुत हि सराहनीय कार्य क्र रहा है जिसमे में सबसे ज्यादा मण्डी डाक मंडल ने विशेष प्रयास किये हैं प्रवर अधीक्षक डाकघरक आर.के. चौधरी मण्डी मंडल ने जानकारी देते हुए कहा है कि पूरे हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल में सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी मण्डी डाक मंडल में जिनकी संख्या 1,21,378 है और अभी तक 90,000 से अधिक लाभार्थियों को उनके घर द्वार पेंशन वितरित की जा चुकी है| इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा|
AePS के माध्यम से न केवल डाकघर बचत खाता धारकों अपितु जिन ग्राहकों के खाते बैंकों में हैं उनके घर द्वार धन आहरण की सुविधा प्रदान की जा रही है| दिनांक 25/03/2020 से 27/04/2020 की अवधि में मण्डी डाक मंडल में AePS के माध्यम से ग्राहकों ने अपने से 1550 निकासियाँ की जिनकी कुल राशि 53.74 लाख रूपये है |दवाओं तथा अतिआवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु विशेष व्यवस्था की गई है| इस मुश्किल समय में जब परिवहन के संसाधन सीमित हैं तब भी विभाग अपने मेल मोटर वाहनों से वस्तुओं को गन्तव्य तक पहुंचा रहा है|
दवाओं का वितरण रविवार तथा अन्य राजपत्रित अवकाशों पर भी किया जा रहा है|
यदि किसी व्यक्ति को डाकघर बचत खाते/ आधार लिंक्ड बैंक खाते से धन राशि के आहरण की अतिआवश्यकता है या दवाओं को प्रेषित करना चाहते है तो कृपया अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क करें है या फिर इस कार्यालय से दूरभाष 01905-235746, 235745, 235941 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं|