कोविड-19 के प्रति जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला शिमला में विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 माॅकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 माॅकड्रिल के आयोजन का मूल उद्देश्य इसके प्रति अपने संसाधनों की तत्परता को परखने के साथ-साथ कमियों को सुधारने के प्रति सजग होना है ताकि महामारी के दौर में इसके संक्रमण से बचाव किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न मेडिकल ब्लाॅक जिसमें शिमला ग्रामीण की मशोबरा तथा रोहडू के टिक्कर में 29 अप्रैल, 2020, कुमारसैन और नेरवा में 30 अप्रैल, 2020, रामपुर और सुन्नी क्षेत्र में 1 मई, 2020 तथा शिमला शहरी और चिढ़गांव तथा डोडर क्वार में 2 मई, 2020 को यह माॅकड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक ठियोग, जुब्बल कोटखाई और ननखड़ी में इस माॅकड्रिल का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सभी उप मंडलों में उपमंडलाधिकारियों द्वारा इस संबंध में स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ टेबल टाॅप एक्सरसाईज की गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और इस संबंध में अधिकारिक पुष्टि अवश्य करें।
उन्होंने शिमला जिला को कोविड-19 मुक्त जिला बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जंग में सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे तथा घरों में बने रहने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग करने तथा साबुन से निरंतर हाथ धोने और आवश्यकता पड़ने पर खरीदारी करने बाहर निकलने जैसी मानकों का पालन करेंगे।
जागरूकता के उद्देश्य से जिला के विभिन्न स्थानों प्रशासन करेगा माॅकड्रिल- अमित कश्यप
Date: