29 करोड़ से मिटेंगी मंडी की चार पंचायतों की प्यास : महेन्द्र सिंह ठाकुर

Date:

जल शक्ति मंत्री ने किया उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास
मोहिंदर सिंह ठाकुर
आवाज़ जनादेश सरकाघाट (मंडी):  जल शक्ति, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को  सरकाघाट  विधान सभा क्षेत्र के झंझैल  में  लगभग 29 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया जिससे रोपड़ी, चौक, फरशदा-हवाणी तथा  झझैंल पंचायतों के निवासी  लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर एक  जनसभा को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन  के तहत पूरे देश में 3.50 लाख करोड़  रुपये से भी ज्यादा की राशि व्यय की जा  रही है इस योजना के तहत  प्रदेश में  मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के  नेतृत्व  मे हर घर  नल से जल  मुहिम  सरकार  द्वारा राज्य में चलाई जा रही  है।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत  बजट को समाज  के प्रत्येक  वर्ग  को लाभ पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि  आज युवाआंे को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, उन्हें स्वरोजगार अपनाने के प्रति प्रेरित करने और उनके कौशल विकास के लिए प्रभावशाली योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाएं।
प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रशिक्षित करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के स्थाई निवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की गई है। इस योजना का युवओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एशियन विकास बैंक मिशन ने 1688 करोड़ रूपये की हिमाचल प्रदेश उपोष्णीय बागवानी सिंचाई एवं मूल्यवर्धन परियोजना  तथा 4751 करोड़ रूपये की हिमाचल प्रदेश सिंचाई परियोजना को सम्मलित करके दोनों परियोजनाओं को कार्यान्वित करने हेतु उद्यान विभाग व जल शक्ति विभाग के तहत 5 वर्षों में प्रथम चरण में कार्यान्वित किया जाएगा।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना को 7 जिलों के 28 विकास खण्डों में चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रथम चरण में एशियन विकास बैंक द्वारा 100 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया गया है। प्रथम चरण में 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल को बागवानी के तहत लाया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र की  चार पंचायतों के विभिन्न  महिला मंडलों को  25-25 हजार रूपयेे  प्रत्येक  तथा  इस मौके पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 5-5 हजार रुपये  प्रत्येक महिला मंडल  को देने की घोषणा की ।
  सांसद  रामस्वरूप शर्मा ने  झंझैल, चौक, फडसदा-हवाणी  तथा रोपड़ी पंचायतों को 2-2 लाख रुपये तथा पटड़ीघाट पंचायत में  20 सोलर लाइट  व युवक मंडल बगलागलू को एक  लाख रुपये  सांसद निधि से देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (सुंदरनगर) दिलीप ठाकुर, प्रदेश सचिव  डॉ.सीमा  ठाकुर, मंडलाध्यक्ष निशा ठाकुर,  महासचिव चन्द्रमणि, फड़सदा पंचायत के प्रधान राजिन्दर सिंह,  चौक पंचायत प्रधान शांता देवी,  झंझैल पंचायत प्रधान कुसुम लता, मुख्य   अभियन्ता जलशक्ति  (हमीरपुर वृत्त ) वी.एसत्र राणा, अधिशाषी अभियन्ता राकेश पराशर  व एलआर शर्मा,   क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र  शर्मा   सहित  अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...