आवाज़ जनादेश
शिमला : हिमाचल मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। खबर धुकधुकी बढ़ाने वाली है। दिल्ली में चली लंबी बैठक के बाद भाजपा हाई कमान ने तीन नामों पर मोहर लगा दी है। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि होली के बाद घोषित की जाएगी। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। रंग रोगन का काम तूफानी गति से चला हुआ है। साथ ही प्रदेश सचिवालय में मंत्रियों के नए कमरों की अलॉटमेंट के लिए जीएडी को मुख्यमंत्री के आदेश का इंतज़ार है।
फिलहाल जो खबर दिल्ली से छन कर आई है और सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मंत्रिमंडल के खाली पड़े तीन स्थानों के लिए सबसे हैरान कर देने वाला निर्णय डॉ. राजीव बिंदल को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा कर मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा त्रिलोक जम्वाल को दिया जा रहा है। वहीं अन्य दो स्थानों के लिए नूरपुर से भाजपा विधायक राकेश पठानिया व मंडी के सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह की लॉटरी लगी है। वहीं मंत्री बनने के कई तलबगारों को इस निर्णय से झटका लगना स्वाभाविक है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मेडिकल कॉलेज नाहन, चंबा व हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माणधीन है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय को लेकर सीएम काफी परेशान थे। इसलिए संगठन से डॉ. राजीव बिंदल के पुराने अनुभव को देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया जा रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों से तंग आ चुके सीएम जयराम ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी मंत्रालय को छोड़ने का निर्णय लिया है। यह मंत्रालय अभी तक सीएम अपने पास रखे हुए थे। कर्नल इंद्र सिंह के प्रशासनिक अनुभव व कठोर छवि को देखते हुए उन्हें सबसे महत्वपूर्ण लोकनिर्माण विभाग सौंपने की तैयारी है। वहीं कांगड़ा के नूरपुर से तेजतर्रार विधायक राकेश पठानिया को ऊर्जा, आबकारी व कराधान मंत्रालय दिया गया है।
वहीं विक्रम ठाकुर को उद्योग के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय दिया गया है। बाकी मंत्री पहले की तरह अपंनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के लिए त्रिलोक जम्वाल का नाम फाइनल हुआ है। लंबे इंतज़ार के बाद प्रदेश की जनता ने भी मंत्रिमंडल विस्तार से राहत की सांस ली है। क्योंकि इन मंत्रालयों के खाली रहने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कुल मिलकर इस बार भी मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से बिलासपुर व हमीरपुर के लोगों के निराशा ही हाथ लगी है। चंबा जिले की भटियात विधानसभा के विधायक विक्रम जरियाल को भी मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से निराशा हाथ लगी है