बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया-महेन्द्र सिंह ठाकुर

Date:

आवाज जनादेश/ मंडी ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हर स्तर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रही है। यह जानकारी जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को पड्डल मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी।महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। प्रदेश सरकार शैक्षणिक सुविधओं के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कारगार उपाय किए जा रहे हैं ताकि देव भूमि की ओर अधिक से अधिक पर्यटकों का आकर्षित किया जा सके। इससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव की बात रही कि प्रदेश में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला। इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ की पीठ थपथपाई।जल शक्ति मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया । उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता के लिए आयोजन समिति को एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन ने मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रीको रोमन स्टाइल, फ्रीस्टाइल मुकाबले देखने को मिले।इस अवसर पर पूव विधायक डी.डी. ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष मुनीष कपूर, महामंत्री बालक राम,प्रांतीय कुश्ती संघ के महासचव वी.एन. प्रसुद, निदेशक खेल विभाग ललिता शर्मा, सीएमओ डॉ. जीवानन्द चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे*।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...

मानव इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में आम आदमी ने की स्पेसवॉक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्पेसएक्स के पोलैरिस...