जिले के 606 मेधाविओं को कुल्लू के देवसदन में किया सम्मानित गोविंद सिंह ठाकुर ने वितरित किए लैपटाॅप

Date:

विनोद महंत कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एक मार्च देापहर 12 बजे जिला के 74 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित कियें करेंगे। इसके अलावा वह दो अन्य विभागों की योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सामान बांटा जिसमें वन विभाग की योजना ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत पौधे जबकि कामगारों को श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से सामान भी वितरित किया जा रहा है । इसके लिए कुल्लू के देवसदन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है ।
गोविंद सिंह ठाकुर 29 फरवरी शाम को कुल्लू पहुंचें है । रविवार एक मार्च को सुबह दस बजे गोविंद सिंह ठाकुर काईस में पशु औषधालय भवन का उदघाटन और काईस-बंदरोल सब्जी मंडी सड़क , भूमि पूजन किया । इसके बाद वह शिमला लौट जाएंगे।
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के देव सदन में दसवीं-बारहवीं में जिले के प्रथम पांच विद्यार्थियों को लैपटाॅप प्रदान कियें श्रीनिवासन रामानुजन छात्र डिजिटल योजना का शुभारंभ भी किया ।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल्लू जिला के कुल 606 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से श्रीनिवासन रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत लैपटाॅप प्रदान किए गए हैं | जिनमें दसवीं कक्षा के 267, बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय के 129, कला संकाय 173 और वाणिज्य संकाय के 37 मेधावी छात्र-छात्राएं शािमल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...