विनोद मंहत कुल्लू, । जिला कुल्लू शतरंज संघ की बैठक संध्या निवास ढालपुर
में आयोजित की गई। इसमें सर्वप्रथम संघ के अंकेक्षित खातों को सदस्यों
के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बर्ष 2019-2020 के आय-व्यय पर चर्चा की गई।
इसके साथ-साथ बर्ष 2020-21 के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई। संघ की नई
कार्यकारिणी चुनने के लिए 14 मार्च की तारिक निश्चित की गई। इस अवसर पर
जिला शतरंज संघ के प्रधान अरूण कंबोज ने 2020-21 के लिए शतरंज कैलेडर भी
जारी किया। निर्णय लिया गया कि मई माह में जिला मुख्यालय में एक वृहद चैस
प्रतियोगिता कुल्लू चैस फेस्टीवल 2020 के नाम से आयोजित किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न श्रेणियों के मुकाबले आयोजित किए जाएगें। इस प्रतियोगिता
में जीतने बाले प्रतियोगियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने
का अवसर प्रदान किया जाएगा। अरूण कंबोन ने जिला प्रशासन से सहयोग की अपिल
करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है जिसे रचनात्मक
कार्यो और खेलों की ओर मोडने की आवश्यकता है। जिला कुल्लू शतरंज संघ युवा
उर्जा को खेल से जाडऩे के लिए प्रयासरत है और जल्दी जिला की प्रतिभाएं
राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखएगी।
जिला कुल्लू शतरंज संघ की बैठक संपन्न
Date: