आवाज जनादेश, चम्बा ब्यूरो
जिला चम्बा के चुराह में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर गई है तथा हादसे में बाइक सवार दो लोगों के पानी मे बहने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और हादसे का शिकार हुए दोनों लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार कही जा रहे थे चांजू नाले के समीप पहुंचते ही बाइक स्किड हो गई और बाइक समेत दोनों लोग नाले में गिर गए। पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण अभी तक दोनों की कोई जानकरी नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और तलाश शुरू कर दी है। बाइक सवारों की पहचान रिंकू निवासी जगरा जसौरगढ़ और मोती राम निवासी चंदड़ी गांव के रूप में हुई है।