आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
सोमवार को पुलिस चौकी नकरोड का पुलिस दल कटार बाईं (नकरोड) की तरफ गश्त पर था तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बाइक Royal Enfield ( A/F) नकरोड से चम्बा की तरफ आ रही थी जिसे ओम प्रकाश सूपुत्र कर्म चंद निवासी लुटियास डाकघर तरेला तहसील चुराह जिला चम्बा(उम्र 21 वर्ष) व एक अन्य व्यक्ति भजन सिंह स्पुत्र दुर्ज़ी राम निवासी चिनोगु डाकघर तरेला तहसील चुराह (उम्र 20 वर्ष)सवार था, जब उसके पास जो कैरी बैग था की तलाशी ली गई तो बैग में कुल 360 ग्राम बत्तीनुमा काला पदार्थ बरामद किया जिसे सूंघने और अनुभव के आधार पर चरस प्रतीत हुआ। जिस पर उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को पुलिस दल ने मौके से हिरासत मे ले लिया तथा पुलिस थाना तीसा मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमें में आगामी तफ्तीश जारी है