आवाज़ जनादेश /राजगढ़ गोपाल शर्मा
गिरिपार क्षेत्र में माघी पर्व बिना बिजली पानी के ही लोगों ने धूमधाम से मनाया। एक और जहां मौसम की बेरुखी ने गिरिपार क्षेत्र के इस पारंपरिक पर्व का मजा किरकिरा कर दिया है वहीं बिना बिजली के ही ग्रामीणों ने बिजली से चलने वाले वाद्य यंत्रो के बगैर ही खुले आंगन में नाटियां डाली। बता दें कि इस मौके पर लोग एक दूसरे के घर जाकर मेहमानबाजी का दौर चलता हैं। इसी कड़ी में नोहराधार, व देवामानल में आज धर्मपाल साथियों ने जमकर नाटियां डाली। इस अवसर पर इनकी गाई नाटियों पर मेहमान आई महिलाओं ने जमकर नाटियाँ डाली। बताते चले कि यह माघी पर्व गिरिपार क्षेत्र का प्रमुख त्योहार होता है जिसमे लोग सिरमौरी व्यंजनों का जमकर आनन्द उठाते है। जिसमे खासकर पटांडे, खीर, व असकली विशेष रूप से बनाते है। ।
गिरिपार क्षेत्र में माघी पर्व बिना बिजली पानी ही लोग बनाने को मजबुर।
Date: