जिला रोजगार कार्यालय चंबा में 21 जनवरी को केंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है । जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि साक्षात्कार के लिए मोहाली (चंडीगढ़) की दो कंपनियां कॉम्पिटेंट सिनर्जिस और टेलीपरफारमेंस के द्वारा 400 कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद भरे जाएंगे ।
आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच जबकि शैक्षणिक योग्यता 12वीं व ग्रेजुएशन रखी गई है । मासिक वेतन 10 हजार से 20 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है।
इच्छुक व पात्र आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा सहित जिला रोजगार कार्यालय चंबा स्थित रंग महल में सुबह 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।