राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलेभर में होंगे विशेष कार्यक्रम 

Date:

धर्मशाला, 09 जनवरी: एडीएम कांगड़ा मस्त राम भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी, 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला परिषद् हाल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
एडीएम आज शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि यह समारोह प्रातः 10 बजे से आरंभ होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिलेभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला, उपमंडल एवं बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे तथा 18 से 19 वर्ष की आयु के नये पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित कर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ दिलाई जायेगी। जिला स्तरीय समारोह में नगर निगम धर्मशाला के नये पंजीकृत मतदाताओं, बूथ लेवल अधिकारियों तथा क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भरमौर के हक का पैसा अब सिर्फ भरमौर के विकास में ही लगेगा – डॉ जनक राज

जलविद्युत परियोजनाओं की LADA-CSR फंडिंग का होगा विशेष ऑडिट,...

संयम और संघर्ष: जीवन के दो आधारभूत पहलू

राठौड़ राजेश रढाईक जीवन के पथ पर, संयम (आत्म-नियंत्रण)...

परमिट के फेर में फंसा केलांग डिपो का दिल्ली-लेह रूट, 20 मई को किया गया है आवेदन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला एचआरटीसी केलांग डिपो...